नई दिल्ली: बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा खतरा आसमानी बिजली का होता है, जो कभी-भी किसी की भी मौत का कारण बन सकती है। भारी बारिश के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर आसमानी बिजली गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी खौफनाक है। वीडियो में दिख रहा नजारा इतना डरावना है, कि इसे देखकर आपके रौगंटे खड़े हो जाएंगे।
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं। तभी एकदम से आकाशीय बिजली जमीन पर गिरती है और एक जोरदार ब्लास्ट होता है।ब्लास्ट इतना तेज था कि लगा जैसे किसी ने बम फेंक दिया हो। आप वीडियो में देख सकते हैं कि ब्लास्ट कितनी जोरदार तरीके से हुआ। सोचिए अगर उस वक्त वहां कोई व्यक्ति खड़ा होता तो उसका क्या हाल होता। अब यह तो नहीं मालूम कि इस घटना में किसी को नुकसान पहुंचा या नहीं, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि आसमानी बिजली का यह रूप बहुत डरावना था।