ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग द्वारा पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव करवाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता व्यय पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह (आईआरएस) ने की।
उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान धन व अन्य भौतिक प्रलोभन की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वायड तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाए। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की रिपोर्टिंग निर्धारित फॉर्मेट पर सही समय पर भेजी जाए। उन्होंने कहा कि सी वीजल ऐप के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न नोडल अधिकारियों तथा सहायक पर्यवेक्षकों से विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि चुनावों से संबंधित व्यय के विषय में शिकायत के लिए ऊना जिला का कोई भी व्यक्ति उनके मोबाईल नंबर 76499-81626 पर शिकायत कर सकता है तथा इस संबंध में उन्हें घालूवाल स्थित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह के सैट नं 1 में आकर भी मिल सकता है।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने व्यय पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह को अवगत करवाया की आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत सभी आवश्यक टीमों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा स्टैटिक सर्विलेंस टीमें वीडियो व्यूइंग टीमें तथा वीडियो सर्विलांयस टीमें भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्य करना शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित नोडल अधिकारी, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगाए गए सहायक व्यय प्रेक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।