ऊना/सुशील पंडित: विकासखंड बंगाणा में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री शुरू विकासखंड बंगाणा के कार्यालय प्रांगण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री शुरू हो गई है। इन स्टॉलों पर मिट्टी के सुंदर दिए, झाड़ू, रंगोली के रंग, मिलेट्स (श्रीअन्न) से बनी मिठाइयां, पाइन नीडल (चीड़ की सुई) से बने सजावटी सामान, मोमबत्तियां तथा अन्य घरेलू उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
यह प्रदर्शनी एवं बिक्री स्टॉल 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक लगाई जाएगी। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में वृद्धि करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इन उत्पादों की बिक्री से महिलाओं को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी बल्कि उनके हुनर को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में यह पहल विकासखंड प्रशासन द्वारा एक सराहनीय कदम है। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि ग्रामीण महिलाओं को अपने उत्पादों के विपणन के अधिक अवसर मिल सके।