मोहालीः बिना लाइसेंस के रेस्तरां में शराब परोसने वालों को अब सावधान होने की जरूरत है। मोहाली के आबकारी अधिकारियों ने बार-बार मिल रही शिकायतें पर कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा रेस्तरां में जांच अभियान चलाकर रेस्तरां सील किए जा रहे हैं।
जानकारी देते हुए, आबकारी विभाग के दीवान चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम के साथ कई रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि मोहाली के कई रेस्टोरेंट ग्राहकों को बिन लाइसेंस के ही शराब परोसने का काम कर रहे हैं जिस पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि इस तरह के लोग सोशल मीडिया के जरिए एड करते हैं और बिना लाइसेंस के चंडीगढ़ से लाकर लोगों को शराब परोसते हैं जोकि कानूनन अपराध है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह किसी भी रेस्टोरेंट से शराब पीने से पहले यह पुष्टि कर लें कि रेस्टोरेंट के पास लाइसेंस है यां नहीं, ऐसी जगह पर शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है।