मोहालीः राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार और पुलिस विभिन्न अभियानों के माध्यम से नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक्साइज विभाग की टीम ने बीती देर शाम एक घर में छापामारी कर चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने मामले में एक तस्कर को भी काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव जैन के रूप में हुई है।
जानकारी देते एक्साइज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जीरकपुर की एकेएस कॉलोनी में एक घर से अवैध शराब का धंधा चल रहा है। बताया गया कि यहां चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर महंगे दाम पर बेची जाती है। इसी सूचना के आधार पर एक्साइज विभाग ने टीम गठित कर छापेमारी की। छापे के दौरान घर से विभिन्न ब्रांड की 11 पेटियां शराब बरामद की गई जिनमें ब्लेंडर प्राइड, गोल्फर शॉट, 100 पाइपर, बीएन-7 की पेटियां बरामद हुई हैं। पकड़ी गई शराब चंडीगढ़ में बिकने योग थी। विभाग ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी को काबू कर लिया है।