अजनाला (अमृतसर): अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अजनाला क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सरकारी डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने दशकों तक आपसी मिलीभगत से पंजाब को लूटा, जिससे राज्य की संस्थाएं कमजोर हुईं और युवाओं को रोजगार के लिए विदेश जाने को मजबूर होना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास पंजाब के कल्याण के लिए कोई ठोस एजेंडा नहीं है और जनता ऐसे अवसरवादी नेताओं को भली-भांति पहचानती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नया कॉलेज आम आदमी पार्टी सरकार की शिक्षा को मजबूत करने, रोजगार के अवसर पैदा करने और पंजाब को फिर से “रंगला पंजाब” बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने घोषणा की कि इस कॉलेज का नाम बाबा गमचुक्क जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा। 15 एकड़ में बनने वाले इस कॉलेज से आसपास के 50 गांवों के युवाओं को लाभ मिलेगा और यहां कला, विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल शिक्षा जैसे आधुनिक पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएगी, लेकिन पंजाब को फिर से रंगला बनाने के लिए हर पंजाबी को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार योग्यता के आधार पर अब तक 63 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दे चुकी है और सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को घर के नजदीक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर पलायन रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
