चंडीगढ़ः दशहरे से ठीक एक दिन पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-30 स्थित दशहरा ग्राउंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, अज्ञात शरारती तत्वों ने बीती शाम रावण के पुतले को आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह पुतला दशहरे के मुख्य कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया था और आज इसे पूरे धूमधाम के साथ जलाया जाना था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में रावण का विशालकाय पुतला पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। सौभाग्यवश, घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन आयोजकों को भारी नुकसान जरूर हुआ है। दशहरा समिति के आयोजकों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
पुतले को बनाने में करीब दो सप्ताह से अधिक का समय और लाखों रुपये की लागत लगी थी।इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। क्षेत्रीय निवासी और दशहरा समिति के सदस्य इस बात से आहत हैं कि किसी ने धार्मिक और सांस्कृतिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।