मोहालीः घर के बाहर खड़ी कार स्टार्ट होते ही अचानक बेकाबू होने और एक व्यक्ति के कुचले जाने का मामला सामने आया है। घायल को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार वालों ने घायल दामाद को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
उधर, घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। परिवार के मुताबिक, यह कार इलैक्ट्रिक थी, जो स्टार्ट करते ही बेकाबू हो गई और ये हादसा हो गया। ड्राइवर की पहचान अश्वनी शर्मा (65) के रूप में हुई, जबकि घायल 42 वर्षीय मनदीप कुमार है। मनदीप अश्वनी का दामाद बताया जा रहा है।
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो के मुताबिक, अश्वनी शर्मा के घर के बाहर 7 कारें खड़ी हैं। गली के एक साइड चार और उसके सामने तीन कारें खड़ी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा आई-20 इलैक्ट्रिक कार से हुआ। 65 वर्षीय अश्वनी शर्मा घर से बाहर निकल कर कार को स्टार्ट करते है। इस कार के ठीक सामने दो कारें खड़ी है, जिनके बीच में उनके दामाद मनदीप खड़ा है। एक महिला भी अश्वनी शर्मा की कार के पास खड़ी दूसरी कार के निकट खड़ी है। जैसे ही अश्वनी शर्मा ने कार को स्टार्ट किया तो वह बेकाबू हो गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार स्टार्ट होते ही सामने खड़े मनदीप से जा टकराई। इसके चलते वह बोनट के आगे फंस गया। ससुर ने किसी तरह अपनी कार को रोकते है, लेकिन तब तक दामाद मनदीप दो कारों के बीच फंस कर नीचे गिर जाता है। वे कार के नीचे आने से तो बच गया, लेकिन नीचे गिरते ही वे बेहोश हो जाता है। हादसा होते ही बाहर खड़ी महिला शोर मचाते हुए तुरंत मनदीप के पास पहुंचती है। दो और महिलाएं भी बाहर आ जातीं हैं और मनदीप को उठाने की कोशिश करती है, लेकिन सफल नहीं हो पाती। इसी बीच परिवार के लोग और पड़ोसी भी आ जाते है और तुरंत ही मनदीप को उठाकर जीरकपुर स्थित जेपी हॉस्पिटल ले जाते है। यहां डाक्टरों ने तुरंत उनका उपचार शुरू करते है।
जीरकपुर स्थित जेपी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एमआरआई और एक्स-रे जांच के बाद मनदीप कुमार के पैर में तीन जगह फ्रैक्चर होने की पुष्टि की। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है और उन्हें लंबे इलाज की आवश्यकता होगी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जेपी हॉस्पिटल से छुट्टी देकर आगे के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं कहीं न कहीं इस घटना से ईवी कार व सवालियां निशान लग रहे हैं। हालांकि मामले की जांच जारी है कि आखिर कार स्टार्ट होते ही अनियंत्रित कैसे हो गई।