अध्यक्ष शोभा सोनी व सचिव अमरजीत बबली ने पदभार ग्रहण किया
ऊना/सुशील पंडित: इन्नरव्हील क्लब ऊना की वर्ष 2025-26 के लिए नई टीम का पद स्थापना समारोह शुक्रवार को रक्कड़ कालोनी के निजी होटल में संपन्न हुआ। इन्नरव्हील क्लब की नवर्निवाचित अध्यक्ष शोभा सोनी व सचिव अमरजीत बबली की टीम ने पदभार ग्रहण किया। निर्वतमान क्लब प्रधान रमा कंवर ने नव निर्वाचित प्रधान शोभा सोनी को क्लब कालर पहनाया तथा प्रधान का बैच लगाया। इस दौरान टीम के सभी सदस्यों का परिचय करवाया गया। इन्नरव्हील क्लब की अध्यक्ष शोभा सोनी ने कहा कि क्लब का उद्देश्य जनसेवा व सामाजिक विषयों के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। जिसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा सेवा के विभिन्न कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है,वहीं मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में मदद करके उनके सामाजिक व आर्थिक जीवन स्तर में परिवर्तन लाने का प्रयास भी किया जा रहा है। वहीं जरूरतमंद को राशन देने के साथ-साथ अन्य मदद भी इनरव्हील टीम आगे बढ़ कर के प्रदान कर रही है।
पर्यावरण जागरूता के लिए भी क्लब लगातार कार्य कर रहा है तथा पौधारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जनचेतना पैदा करने के भी कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इन्नरव्हील क्लब की सारी टीम बेहतर समाज के निर्माण के लिए भी प्रयासरत है। महिलाओं का सशक्तिकरण हो इस दिशा में भी काम किया जा रहा है। महिलाएं अधिक से अधिक सेवा कार्यों से जुड़े इस को लेकर बेहतर प्रयास हुए हैं और नये सदस्य क्लब के साथ जुड़ रहे हैं। क्लब की सचिव अमरजीत बबली ने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को दूर करते हुए सही मायनों में जरूरतमंद तक पहुंचकर मदद करना है और इन्नरव्हील क्लब पिछले लंबे समय से बेहतरीन काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां हम सेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं अपनी संस्कृति की विरासत को भी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष रमा कंवर,प्रधान शोभा सोनी,सचिव अमरजीत बबली,कैशियर निरूपमा महाजन,क्लब एडिटर डा.जागृति दत्ता,उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा,आईएसओ मीरा मेहता, पूर्व प्रधान सीमा वशिष्ठ,पूर्व प्रधान जतिंद्र कौर,सुमन पुरी,नीलम साही,रजिता कसाणा,रेखा शर्मा,पूर्व सचिव रंजना जसवाल,कमला कँवर,रमा कालिया,मेघा ओहरी,अनूपा ठाकुर,रंजना बख्शी,तेजिंद्र अरोड़ा उपस्थित रही। बाक्स इन्नरव्हील क्लब सदस्यों ने इस अवसर पर तीज पर्व भी मनाया। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तूत किए। पांरपरिक वेशभूषा में सजधजकर कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने गिद्दा पेश किया,जबकि सोलो सांग,सोलो डांस व समूह नृत्यों के अलावा फैशन शो भी आयोजित किया गया।