पर्यावरण मंत्री की गोली मारकर हत्या, करीबी दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम.... 

पर्यावरण मंत्री की गोली मारकर हत्या, करीबी दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम.... 

पर्यावरण मंत्री की गोली मारकर हत्या, करीबी दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम.... 

सेंटो डोमिंगो : डोमिनिकन गणराज्य के पर्यावरण मंत्री ऑरलैंडो जॉर्ज मेरा की उन्हीं के करीबी दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने दी। समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान का हवाला देते हुए बताया कि ऑरलैंडो जॉर्ज मेरा को मिगुएल क्रूज नाम के शख्स ने गोली मारी थी, जो मृतक मंत्री का करीबी दोस्त बताया जा रहा है। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

डोमिनिकन सरकार ने मंत्री के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि घटना की पहले से ही जांच चल रही है। मामले में हो रहे खुलासे को समय-समय पर जारी किए जाएंगे। स्थानीय दैनिक एसेंटो के हवाले से पर्यावरण मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो, हमलावर ने ऑरलैंडो की हत्या उनके ही कार्यालय में की। उन पर छह से सात राउंड फायरिंग की गई।

घटना के बाद मंत्रालय को खाली कराया गया। सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 55 वर्षीय ऑरलैंडो जॉर्ज मेरा डोमिनिकन के पूर्व राष्ट्रपति सल्वाडोर जॉर्ज ब्लांको के बेटे थे, जिन्होंने 1982 और 1986 के बीच कैरेबियाई देश पर शासन किया था। मेरा ने अगस्त 2020 में राष्ट्रपति लुइस एबिनेडर के कार्यकाल की शुरूआत में मंत्री पद ग्रहण किया था।