Kangana Ranaut की फिल्म Emergency को फाइनली सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, इस दिन होगी रिलीज

मुबई। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ काफी दिनों से विवादों में रहने के बाद फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी थी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई हुई थी। अब सेंसर बोर्ड ने गुरुवार को इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। जल्द ही इसको लेकर तारीख भी जारी कर दी जाएगी।

आपको बता दें, 6 सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने मूवी को विवादित बताते हुए इसे प्रमाण पत्र देने से साफ इनकार कर दिया था। फिल्म को लंबे समय तक जब सेंसर बोर्ड की तरफ से पास नहीं किया गया, तो इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर जी एंटरटेनमेंट ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब लंबे इंतजार के बाद फाइनली सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *