United Airlines Flight के इंजन में लगी आग, देखें वीडियो

शिकागोः अमेरिका में सोमवार एयरबस A320 की विमान के एक इंजन में उड़ान भरते ही आग लग गई। शिकागो में ओ’हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में यह हादसा हुआ। फ्लाइट में 148 यात्री और 5 क्रू मेंबर थे, जो सुरक्षित हैं। आग की सूचना मिलते ही विमान को एयरपोर्ट पर रोका गया और उसमें सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स को बाहर निकाला गया। हादसे के कारण एयरपोर्ट पर सारी फ्लाइट्स को 45 मिनट तक रोक दिया गया।

अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी हादसे की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि यूनाइटेड एयरलाइंस 2091 फ्लाइट ने भारतीय समय अनुसार सोमवार रात करीब 11:30 बजे शिकागो से वॉशिंगटन के लिए उड़ान भरी थी, तभी यह हादसा हुआ। अब एविएशन इमिग्रेशन अथॉरिटी पूरे मामले की जांच कर रही है। एयरलाइंस ने यात्रियों से माफी मांगी और उनके लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की। दूसरी फ्लाइट ने घटना के 4 घंटे बाद उड़ान भरी।

इसके अलावा 25 मई को स्पिरिट एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। फ्लाइट NK270 जमैका से फ्लोरिडा जा रही थी, तभी उसकी मशीनरी में कुछ दिक्कत आ गई। इसके बाद अलर्ट जारी किया गया कि विमान को पानी में उतारा जाएगा। हालांकि, पायलट ने अपनी सूझबूझ से फ्लाइट को वापस जमैका एयरपोर्ट पर लैंड कराया।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *