पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला के जलाह गांव के पास बने शराब के ठेके पर एनफोर्समेंट डिपार्मेंट और एक्साइज डिपार्टमेंट के द्वारा रेड की गई। मौके पर भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलें बरामद की गई। बताया जा रहा हैकि शराब का ठेका अवैध रूप से चलाया जा रहा था। एनफोर्समेंट और एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी करके ठेके से भारी मात्रा में शराब कब्जे में ले ली।
बताया जा रहा हैकि अवैध रूप से चल रहे ठेके के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार पीपीपी( परिवार पहचान पत्र) के आधार पर 500 से कम आबादी वाले क्षेत्रों पर शराब के ठेके नहीं खुल सकते। जिसके तहत एनफोर्समेंट विभाग और एक्साइज विभाग के द्वारा ज्वाइंट एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।