सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सिलयों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई है। सुरक्षाबलों के घेरे में कई माओवादियों के फंसने की खबर है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। मिली जानकारी के अनुसार 10 नक्सली मारे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ कोंटा के भेज्जी इलाके में चल रही है। ये नक्सलवादी उड़ीसा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे थे।

एनकाउंटर की जगह से 3 ऑटोमेटिक हथियार के साथ कई और हथियार भी बरामद हुए हैं। साथ ही भारी संख्या में नक्सलियों का सामान भी बरामद हुआ है। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने कहा कि सुकमा जिले के दक्षिणी हिस्से में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।