जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने आतंकी हमले में शामिल टीआरफ (The Resistance Front TRF) के तीन आतंकी मार गिराए हैं। आपको बता दें कि इस ऑपरेशन को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है। सुरक्षाबल इलाके में पहले ही सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान उन्हें इन आतंकियों के बारे में पता चला तो उन्होंने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया।
आपको बता दें कि लिडवास श्रीनगर का बाहरी और घना जंगलों वाला क्षेत्र है। यह त्राल से पहाड़ी रास्ते के जरिए जुड़ता है। इस इलाके में पहले भी टीआरएफ की आंतकी गतिविधियों की खबरे सामने आती रहती है। इस ऑपरेशन को सेना की चिनार कॉर्प्स लीड कर रही है उन्होंने ही तीन आंतकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि इसी दौरान सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त ऑपरेशन दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्सों में अभी भी चल रहा है। यह वही क्षेत्र है जहां पर जनवरी में भी टीआरएफ का एक ठिकाना ध्वस्त किया गया था। बताया जा रहा है कि दो दिनों पहले ही संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था।
जंगलों में अभी भी छिपे हो सकते हैं आंतकी
दाछीगाम में सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक गोलीबारी हुई थी। इसके कारण इलाके में तनाव फैल गया। इसके बाद सुरक्षा बलों के द्वारा पूरे इलाके को ही घेर लिया गया और ऑपरेशन तेज कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों को यह शक है कि जंगलों में अभी भी टीआरएफ के और आतंकी छिपे हो सकते हैं। आपको बता दें कि दाछीगाम जंगल पहले से ही टीआरएफ का मुख्य हाइलाइट माना जाता है। इसी ग्रूप के द्वारा हाल ही में
LoC के पास लैंड माइन ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली गई थी। इसमें एक जवान शहीद हुआ था और तीन घायल हुए थे।
पहलगाम में 26 लोगों की हुई थी हत्या
इसी साल 2025 में पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने देश को हिला देनी वाली घटना को अंजाम दिया था। इस हमले को पांच आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया था जो कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी प्रॉक्सी संगठन टीआरफ के सदस्य ही बताए गए थे। आतंकियों ने वहां पर मौजूद टूरिस्टों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसमें 26 लोगों को मौत हो गई थी। इसमें से ज्यादा हिंदू समुदाय के ही लोग थे जिनको नाम पूछकर आंतकियों ने गोली मार दी थी।
ऑपरेशन सिंदूर किया था लॉन्च
भारत सरकार की ओर से इस हमले का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसके अंतर्गत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकियों ठिकानों पर स्टीक एयर स्ट्राइक हुई थी। ये ठिकाने बहावलपुर और मुरिदके जैसे इलाकों में स्थित थे जो कि लश्कर जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ माने जाते हैं। इस हमले में कई हाई-वैल्यू टारगेट्स मार गिराया गया और आतंक फैलाने वाले इनफ्रास्ट्रक्चर को तबाह किया गया था।