फरीदाबाद : पुलिस और अंतरराज्यीय बदमाश में मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में लूट गिरोह का सदस्य पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।आरोपी की पहचान विपिन के तौर पर हुई है। आरोपी विपिन बिहार के गांव राज सिनोरासा का रहने वाला है। वह कुछ समय से फरीदाबाद में रह रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम गश्त पर थी।

इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय लूट व चोरी के गिरोह का एक सदस्य विपिन जो अपनी गैंग के साथ फरीदाबाद में लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है और वह चंदीला चौक पर आएगा। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी विपिन गाड़ी में सवार था और पुलिस टीम को देखकर उसने अपनी गाड़ी भगा ली, जिसका पुलिस ने टीम ने पीछा किया। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी की गाड़ी को रुकवाया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने फायरिंग की। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। विपिन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करने की विभिन्न धाराओं के तहत थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर लूट व चोरी के 12 मामले फरीदाबाद व एक मामला गुरुग्राम में दर्ज है, जो हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया है।