फिरोजपुर: जिले मे पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ मे गोलियां चलने की खबर है। CIA स्टाफ की टीम ने छावनी इलाके मे दाना मंडी के नजदीक पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक गाड़ी को रुकने के इशारा किया, तो गाड़ी में सवार चाक ने फायरिंग शुरू कर दी।
इस मामले मे जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग मे नशा तस्कर बलजिंदर सिंह वासी कोटि शेखां धर्मपुर घायल हो गया। जिसकी तलाशी लेने पर 2 किलो से अधिक हेरोइन बरमाद हुई। पुलिस ने तस्कर की गाड़ी भी जब्त कर ली है। गिरफ्तार किए गए तस्कर पर पहले भी हेरोइन के कई मामले दर्ज हैं। घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल मे भर्ती करवाया दिया गया है।