करनालः जिले की सड़कों पर बीती देर रात गोलियों की गूंज से इलाका सहम गया। दरअसल, इंद्री रोड पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के चलते उन्होंने नाकाबंदी की हुई थी कि सीआईए और थाना सदर पुलिस टीम को बाइक पर 2 बदमाश आते दिखे। खुद को घिरते देख आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर सीधा फायरिंग कर दी। पुलिस की गाड़ी का बोनट और शीशा गोलियों से छलनी हो गया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की और दोनों बदमाशों को घायल कर दिया। इस दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी। मुठभेड़ के बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। भारी पुलिस फोर्स ने इंद्री रोड को चारों तरफ से घेर लिया। गोलीबारी के खोल मौके से बरामद किए गए और घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में लिया गया।
जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए आरोपी 2 सितंबर की रात निजी होटल के पास शराब ठेके पर हुई गोलीबारी में शामिल थे। उस रात 2 नकाबपोश बदमाशों ने ठेके पर खड़े लोगों को डराने के लिए 5-6 राउंड फायरिंग की थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया और इसके बाद रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी।