रोपड़ः क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस की नवांशहर के बेहराम इलाके में गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें हैंड ग्रेनेड हमले के आरोपी सोनू को पुलिस ने काबू किया है। हथियार बरामदगी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। एसएसपी एसबीएस नगर कुछ देर बाद मीडिया को जानकारी देंगे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी सोनू को उसके साथियों के साथ बीते दिन ही जयपुर से अरेस्ट किया था।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ :- ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ ‘ਚ ਗੋਲੀਬਾਰੀ — ਕੈਨੇਡਾ ਤੋਂ ਹੈਂਡਲ ਹੋ ਰਿਹਾ ਲਾਰੈਂਸ ਗੈਂਗ ਦਾ ਸ਼ੂਟਰ ਜ਼ਖਮੀ ਹਾਲਤ ਵਿੱਚ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ!

हथियारों की रिकवरी के दौरान उसने पुलिस पर ही फायरिंग की दी। जवाबी कार्रवाई में सोनू के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बीते दिन सोनू उर्फ काली पुत्र उदयमंडल निवासी आलमगीर कपूरथला को उसके साथी जयपुर से जितेंद्र चौधरी ऊर्फ रितिक पुत्र भागचंद चौधरी निवासी आकोडिया जिला टोंक और संजय पुत्र बुद्धराम निवासी नौरंगदेसरजिला हनुमानगढ़ को तीन अन्य नाबालिगों के साथ अरेस्ट किया था।
सोनू पर नवांशहर में एक महीने पहले हुए हैंड ग्रेनेड हमले का आरोप है और वह कई आपराधिक मामलों में वांछित था। बदमाशों ने 7 जुलाई 2025 को जालंधर में एक कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर दहशत फैलाई थी। ये लोग पिछले कई समय से लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहे थे।