अमृतसर: पुलिस ने फिरौती मांगने वाली गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी अभी भी विदेश में है। बता दें कि यह गैंग एक बिजनेसमैन से डोनी बॉल के नाम पर फिरौती की मांग कर रहा था। यह मामला अमृतसर के थाना सदर में दर्ज करवाई गए एफआईआर नंबर 118 के अंतर्गत सामने आया है।
इस घटना की जानकारी पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि गैंग ने बिजनेसमैन को डराने के लिए उसकी अधूरी निर्माण स्थल पर गोलीबारी की थी। जांच के दौरान उन्होंने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है इसमें मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, सिमरन, अमनदीप और सिमरतपाल शामिल है।
हैप्पी और सिमरन को सिविल लाइन इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वहां पुलिस और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के बीच गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ के दौरान मास्टरमाइंड हैप्पी गोली लगने के चलते घायल हो गया। वहीं दूसरी ओर आज पुलिस ने अमनदीप सिंह उर्फ अमन पहलवान और सिमरत पाल सिंह को काबू किया था। इस दौरान जब अमनदीप सिंह ने बताया कि उसने बेरका बाईपास के पास में एक पिस्तौल छुपाकर रखी थी।
पुलिस उसे पहचान के लिए लेकर आई थी। इस दौरान अमनदीप सिंह उर्फ अमन पहलवान ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में अमन की टांग में गोली लग गई और वो घायल हो गया। यह गैंग निर्देशित तौर पर सुखदेव सिंह के द्वारा चलाया जा रहा था जो इस समय स्पेन में रहता है।
पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। यह सारी कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और तीव्र कार्रवाई का ही नतीजा था। इससे न सिर्फ आरोपी गिरफ्तार हुए बल्कि पुलिस पार्टी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।
आरोपियों के पास से .30 बोर की उच्च गुणवत्ता वाली माउजर पिस्टल भी बरामद की गई है। इससे वे बिजनेसमैन को धमकाने के लिए गोली चला रहे थे। पुलिस कमिशनर ने बताया कि ये सारे आरोपी डोनी बॉल का नाम लेकर लोगों को डराते हुए धोखाधड़ी की मांग करते थे। गैंग की काली हरकतों की पूरी जांच जारी है और अन्य गैंग सदस्यों की भी पहचान की जा रही है।
पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। ऐसे में गैंग की कार्यवाही का पर्दाफाश स्थानीय बिजनेसमैन समुदाय के लिए बड़ी राहत की बात है।