ऊना/ सुशील पंडित: प्रदेश में आई आपदा की स्थिति में कर्मचारी वर्ग सरकार के साथ खड़ा है। यह बात अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश शर्मा ने कही ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल ही में मंडी कुल्लू में आई आपदा से जान माल का खासा नुकसान हो चुका है ।
कहा कि पीड़ितों की नुकसान की भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन उन्हें बेहतर स्थिति में लाने के लिए कर्मचारी सरकार के साथ है। हालांकि सरकार आपदा पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता करने में जुटी है । उन्होंने कहा कि यदि सरकार आपदा पीड़ितों को राहत देने के लिए कर्मचारियों के वेतन की एक दिन के वेतन की कटौती करती है तो ऐसा पुण्य का कार्य करने व योगदान देने के लिए सभी सहर्ष तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार को आर्थिक तौर पर विकसित करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है । आपदा से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर पीड़ित वर्ग की मदद करनी चाहिए ।