ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ऊना के प्रधान रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में ज़िला ऊना व खण्ड प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 27 सितम्बर को आयोजित होने वाली ज़िला स्तरीय जेसीसी की बैठक के लिए कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं व मांगों के लिए तैयार किये गये एजैंडे पर आत्ममंथन किया गया। प्रतिनिधियों में महासचिव राजेश कुमार, प्रधान सिटी एनजीओ भाग सिंह, पूर्व प्रधान एवं राज्य प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, राजीव पाठक व रमन कुमार, महासंघ के खण्ड हरोली के महासचिव प्रेम जसवाल, बंगाणा के प्रधान प्रकाश चन्द, गगरेट के प्रधान रविन्द्र सिंह व महासचिव, अम्ब के प्रधान मनोज कुमार, सिटी के महासचिव वरूण व ग्रामीण के प्रधान बलवीर सिंह व महासचिव जुगल किशोर जबकि उपायुक्त कार्यालय के प्रधान अशोक कुमार शामिल रहे।

- Advertisement -