नई दिल्लीः नेपाल में एक के बाद एक कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आम लोगों की पहुंच से दूर हो गए हैं। नेपाल सरकार के एक फैसले के बाद पड़ोसी देश में एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत कई एप्स और वेबसाइट्स या तो खुलना बंद हो चुकी हैं या इनमें सर्वर से संपर्क न स्थापित होने जैसे संदेश आ रहे हैं। वहीं सरकार द्वारा सोशल मीडिया बैन को लेकर युवाओं का प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस की गोलीबारी में दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। प्रदर्शन को तेज होता देख नेपाल की सरकार ने युवाओं की मांग को मान लिया है।

सरकार ने सोमवार देर रात इमरजेंसी मीटिंग की। जिसके बाद सरकार ने बैकफुट आने का फैसला किया। मीटिंग के बाद सरकार ने सोशल मीडिया साइट्स पर से बैन लगाने के फैसले को वापस ले लिया है। इसके साथ ही सरकार की ओर से युवाओं से प्रदर्शन को वापस लेने की अपील की गई है। नेपाल सरकार ने सोमवार को ऐलान किया है कि उसने सोशल मीडिया साइटों पर बैन के अपने पहले के फैसले को वापस ले लिया है। नेपाल के संचार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने जानकारी दी है कि सरकार ने कैबिनेट की एक आपात बैठक बुलाई थी। इसके बाद सोशल मीडिया साइटों पर बैन लगाने के पहले के फैसले को वापस ले लिया है।
दरअसल, नेपाल सरकार ने एक बैठक के बाद 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को प्रतिबंधित करने का फैसला किया था। सरकार ने कहा था कि जो भी प्लेटफॉर्म में बिना पंजीकरण के चल रहे थे, उन सभी को बैन कर दिया गया है। इसे लेकर पहले ही संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की मंत्रालय के अधिकारियों से बैठक हुई थी। इसमें नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण के प्रतिनिधि, टेलीकॉम ऑपरेटर और इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां शामिल हुईं।
लेकिन लोगों के प्रदर्शन के बाद अब नेपाल के सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने जानकारी दी है कि सूचना मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों को Gen-Z की मांगों के अनुसार सोशल मीडिया साइटों को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि अपने विरोध कार्यक्रम को वापस ले लें। जानकारी के मुताबिक, नेपाल में फेसबुक, X और व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया साइटें सोमवार रात से फिर से चालू हो गई हैं।
दरअसल, नेपाल सरकार ने हाल ही में रजिस्ट्रेशन न कराने के कारण फेसबुक और X समेत 26 सोशल मीडिया साइटों को बैन करने का आदेश जारी किया था। हालांकि, सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए। सोमवार को प्रदर्शन हिंसक हो गया और कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए। इन प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं।