छत्तीसगढ़ः रायगढ़ जिले में हाथियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नर हाथी छोटे शावक का पूंछ पकड़कर खींच रहा है। मानो उसे समझाइश दे रहा हो कि उधर नहीं जाना है। हाथी ट्रैकर ने इस वीडियो को ड्रोन कैमरे में कैद किया है। बताया जा रहा है कि छाल रेंज में 18 हाथी का दल था, जो अब 2 दल में बंट चुका है।
इसमें से 8 हाथी का झुंड पुसल्दा के जंगल में विचरण कर रहा है। शुक्रवार की शाम को हाथी ट्रैकर दल की निगरानी कर रहे थे। तभी उन्हें ड्रोन कैमरा में एक नजारा देखने को मिला। हाथी छोटे शावक को पूंछ पकड़कर खींचता नजर आया है।
हाथी ट्रैकर्स का कहना है कि इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि हाथी अपने शावक को समझाइश दे रहा है कि आगे नहीं जाना है या उनकी मस्ती भी हो सकती है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में 102 हाथी विचरण कर रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा हाथी धरमजगयढ़ के क्रोंधा क्षेत्र में है। वहीं धरमजयगढ़ सब डिवीजन एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि लगातार हाथियों के दल की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। फिलहाल प्रभावित गांव में मुनादी करा दी गई है।