रायगढ़ः जिले में हाथी के हमले से 3 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। बीती रात ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में हथिनी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान गोसाईडीह में 3 साल के बच्चे को पटक-पटककर हाथी ने मार डाला। इसके बाद मोहनपुर में एक महिला को खेत में पटका जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में बच्चा अंगेकेला का रहने वाला है और महिला-पुरुष दोनों मोहनपुर के रहने वाले हैं।
साथ ही हाथी ने घर की दीवार को ढहा दिया जिसमें दबने से एक ग्रामीण की भी मौत हो गई। इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने वन विभाग को मौके पर फोन किया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने घटना का जायजा लिया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हाथी ने कई घरों में तोड़फोड़ की है।
