मोगा: पंजाब में पिछले कुछ महीने पहले ही पंचायतों के चुनाव हुए थे। वहीं कई गांवों में किसी कारण से कुछ पंचों और सरपंचों के चुनाव रद्द हो गए थे। ऐसे में मोगा जिले में एक सरपंच और 46 पंचों के चुनाव के लिए चुनाव दोबारा करवाए जा रहे हैं। वही मोगा जिले के चार ब्लॉकों मोगा 1 मोगा 2 बाघापुराना और धर्मकोट में आज 14 जुलाई से नॉमिनेशन शुरु हो गए हैं। यह नॉमिनेशन 17 जुलाई तक सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक होगी। 27 जुलाई को वोट प्रक्रिया होगी।
एडसी जगविंदर सिंह ग्रेवाल ने कही ये बात
मोगा जिले के चुनाव अधिकारी कम ए.डी.सी जगविंदर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि चुनावों को लेकर हर तरह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। किसी भी उम्मीदवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी वहीं जिले में निष्पक्ष चुनाव ही करवाए जाएंगे।
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया इस दिन तक होंगे नॉमिनेशन
मोगा मे 46 पंच और 1 सरपंच के चुनाव होंगे। वहीं एडीसी मोगा ने बताया कि चार मोगा के लिए पार्ट्स बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग नॉमिनेशन भरने आए थे लेकिन उनके पास पूरे कागज नहीं थे इसलिए उन्हें पूरे कागजों को लेकर आने के लिए कहा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 17 जुलाई तक नॉमिनेशन प्रक्रिया होगी।