चंडीगढ़ः पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल चुनाव को लेकर पीयू की ओर से शैड्यूल जारी कर दिया गया है। ये चुनाव ऑफिस बेयरर्स, डिपार्टमैंटल रिप्रेजंटेटिव, एग्जिक्यूटिव कमेटी के पदों को लेकर हो रहे हैं। इसको लेकर नोमिनेशनों की फाइलिंग 27 अगस्त सुबह साढ़े 9 से साढ़े 10 के बीच की जाएगी। 10ः35 पर स्क्रूनटी जमा करवाई जाएगी। 12 बजे के करीब कैंडेट्स की लिस्ट लग जाएगी और साढ़े 12 से डेढ़ बजे तक आपत्तियां दाखिल की जाएंगी।

28 अगस्त को सुबह 10 बजे कैडेट्स की दूसरी लिस्ट लग जाएगी और उसके बाद करीब 2 बजे कैडेट्स की आखिरी लिस्ट लग जाएगी। वहीं 3 सितम्बर को चुनाव करवाए जाएंगे और उसके बाद 8 सितम्बर को इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके लिए सभी उम्मीदवारों को पीयू ने तैयारी रहने की अपील की है और चुनावों में सही तरीके से प्रफोम करने की भी उम्मीद जताई है।