कर्नाटक : शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। जेडीएस भी 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक कर्नाटक में रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। शुरुआती रुझानों में कांग्रेसी 107, बीजेपी 88 और जेडीएस 13 सीटों पर आगे चल रही है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हुबली में मतगणना शुरू होने के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि आज का दिन बड़ा है, क्योंकि कर्नाटक की जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी। मुझे विश्वास है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं।
