महेंद्रगढ़ः जिले में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने गली में खड़े बुजुर्ग को पहले पीटा था। इसके बाद उसको गाड़ी से कुचल दिया। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, वारदात के तुरंत बाद आनन-फानन में बुजुर्ग को वहां से अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, कनीना के गांव नौताना निवासी मृतक सूबेसिंह के भाई जोगेंद्र ने बताया कि 28 नवंबर की रात करीब 10 बजे उसका भतीजा हैप्पी अपने दोस्तों कुलदीप और नवीन के साथ गांव की मुख्य गली में नरेंद्र के घर के सामने खड़ा था। इसी दौरान गांव के ही नीरज उर्फ जशु, अंकित, सतेंद्र और विशाल उर्फ छोटू एक स्कॉर्पियो कार में वहां पहुंचे। वहां पर नीरज और उसके साथियों ने हैप्पी, कुलदीप और नवीन पर डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर जोगेंद्र और उनका बड़ा भाई सूबे सिंह मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी देखकर आरोपी वहां से चले गए।
थोड़ी देर बाद वही आरोपी दोबारा गाड़ी लेकर तेज रफ्तार में लौटे। गाड़ी नीरज ही चला रहा था। परिजनों का आरोप है कि उसने सीधे सूबे सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूबे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने टक्कर मारने के बाद गाड़ी पीछे ली और जोगेंद्र को धमकी दी कि अभी तो एक को मारा है, पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर स्याणा गांव की ओर फरार हो गए।
परिजनों ने नीरज, सतेन्द्र, विशाल उर्फ छोटू और अंकित पर हत्या, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।