पठानकोटः शहर के कोठी पंडता गांव के पास उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब गांव के पास से गुजर रही UBDC लिंक नहर पर बने छोटे पुल से लकड़ी लादकर घर जा रहा एक बुजुर्ग नहर में गिर गया और देखते ही देखते पानी के बहाव में लापता हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उसे देखा और शोर मचाया। जब तक लोग इकट्ठा हुए तब तक बुजुर्ग पानी में कही खो गया। लोगों ने तुरंत पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों को सूचित किया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने बुजुर्ग की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते नीरज ने बताया कि वह हैंडीकैप है और लकड़ी इकट्ठी करने कोठी पंडता के पास आया था। इस दौरान उनके साथ बुजुर्ग जोगिंदर सिंह भी थे। जब वह लकड़ियां इकट्ठी करके वापस जा रहे थे तो UBDC लिंक नहर पर बने छोटे पुल पर बुजुर्ग का साइकिल से बैलेस बिगड़ गया और वह नहर में जा गिरा। जब उसे घटना का पता चला तो उसने शोर मचाया और लोगों को इकट्ठा किया। जब तक लोग पहुंचे तब तक बुजुर्ग नहर में लापता हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच अभियान चलाया।
SHO हेम राज ने बताया कि वह मौके पर NDRF की टीम लेकर पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने भी बुजुर्ग जोगिंदर सिंह वासी गांव कोठी पंडता को ढूंढने में काफी मदद की, लेकिन वह नहीं मिला। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नहर का पानी बंद करा दिया है। पुलिस और NDRF टीम की जांच जारी है, जल्द ही बुजुर्ग को ढूंढ लिया जाएगा।