मेरठः 62 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उनका शव घर के एक कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला जहां, उनके हाथ-पैर, पायजामा के नाड़े से बंधे हुए थे। उनके शरीर और गले पर चोट के निशान मिले हैं। रविवार तड़के करीब 4 बजे बुजुर्ग की चीख सुनकर परिजन पहुंचे तो उनको गंभीर स्थिति में पाया। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
परिजन का कहना है कि लूट के इरादे से घर में घुसे चोरों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस चोरी के अलावा इस हत्याकांड में पुरानी रंजिश, ब्याज की लेनदेन के अलावा प्रेम-प्रसंग के एंगल पर भी जांच कर रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यह वारदात भावनपुर थानाक्षेत्र के सियाल गांव की है।
जानकारी मुताबिक, मेरठ के सियाल गांव के तेजपाल खेती-बाड़ी का काम करने के अलावा लोगों को ब्याज पर पैसे देते थे। तेजपाल के 3 बेटे और 2 बेटियां हैं। बड़े बेटे सोनू की दो साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। सोनू की विधवा शीतल अपने तीन बच्चों के साथ ससुर तेजपाल व सास सरोज, छोटी ननद गुंजन के साथ रहती है। राहुल अपनी पत्नी आरती के साथ अलग रहता है जबकि तीसरा बेटा बाहर नौकरी करता है। शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन देखने के लिए तेजपाल की पत्नी सरोज अपनी पोती नैंसी व पोते कुक्कू को लेकर मुरादनगर गए थे। रात अधिक होने पर सरोज दोनों नाती-नातिन के साथ अपनी बड़ी बेटी के घर पर रुक गई। तेजपाल घर के ड्राइंग रूम में पड़ी खाट पर सो रहे थे। अंदर कमरे में बड़ी बहू शीतल, छोटी बेटी गुंजन और एक पोती सो रहे थे।
परिजन ने बताया कि भोर करीब चार-साढ़े चार बजे तेजपाल की चीख सुनकर वे लोग जागे। बहू शीतल और बेटी गुंजन के अनुसार, तेजपाल की चीख सुनकर उन लोगों की नींद टूटी और बाहर भागे आए। खाट पर बुजुर्ग को बांधा गया था। हाथ व पैर चारपाई से बंधे हुए थे। परिवार के लोग शोर मचाने लगे। पड़ोसी दौड़े आए। तेजपाल के एक पड़ोसी ने बताया कि मैं जानवरों को चारा दे रहा था। चीख सुनकर मैं तेजपाल के घर की ओर गया। मुख्य दरवाजा खोलने की कोशिश की वो बंद था हमने दरवाजा खटखटाया नहीं खुला। बहू-बेटी उनकी हालत देखकर चिल्ला रहे थे। पड़ोसी गेट पर खड़े थे लेकिन अंदर से गेट में ताला लगा होने व चाबी न मिलने से गेट नहीं खुल रहा था। इसके बाद एक पड़ोसी, दूसरे के घर से अंदर गया और ईंट से ताला तोड़कर गेट खोला।
पड़ोसी अंदर गए तो देखा बुजुर्ग तेजपाल खाट पर बंधे हुए पड़े हैं। पड़ोसियों ने बताया कि उस समय तेजपाल की सांस फूल रही थी, बोल नहीं पा रहे थे। लोगों ने उनको अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस इस हत्याकांड में कई पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि कहीं यह हत्या ब्याज की लेनदेन को लेकर तो नहीं की गई। इसके अलावा पुलिस, प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी जांच रही है।