ऊना/सुशील पंडित: अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ, नालागढ़ के विधि विभाग के छात्रों एवं संकाय सदस्यों द्वारा आज दिनांक 15 अक्तूबर, 2025 (बुधवार) को टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड, नालागढ़ का एक औद्योगिक भ्रमण (Industrial Visit) सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। यह भ्रमण छात्रों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया तथा सुरक्षा मानकों के व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना है।
भ्रमण के दौरान छात्रों को टीवीएस-एचपी प्लांट की संरचना, उत्पादन इकाई, गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रिया और कार्यस्थल पर अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों (Safety Protocols) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें कर्मचारियों के लिए लागू विभिन्न कल्याणकारी एवं विधिक प्रावधानों (Legal Welfare Provisions) जैसे कार्यस्थल सुरक्षा अधिनियम, श्रम कल्याण योजनाएँ, एवं कर्मचारी अधिकारों से भी परिचित कराया गया।
इस भ्रमण में कॉलेज के कुल 45 छात्र एवं संकाय सदस्य शामिल हुए। भ्रमण के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा विभिन्न इकाइयों का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विद्यार्थियों ने इस अनुभव को अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक बताया।
यह भ्रमण कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ. भूपेन्द्र कुमार जोध्टा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य सविता चौधरी, श्रेया वर्मा, रोली सिंह, अजय कुमार तथा किरण सोनी भी छात्रों के साथ उपस्थित रहे। कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ. भूपेन्द्र कुमार जोध्टा ने इस अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को सुदृढ़ करते हैं और उद्योग–शिक्षा के बीच सार्थक संवाद स्थापित करते हैं।
डॉ. जोध्टा ने बार टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड, नालागढ़ के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्यावहारिक अनुभव भविष्य के दक्ष विधि व्यवसायियों के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे। विशेष धन्यवाद डॉ. यदविंदर वासुदेवा, जनरल मैनेजर (मानव संसाधन) तथा रूम सिंह, मैनेजर (टीक्यूसी एंड ट्रेनिंग), टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड, नालागढ़ को उनके मार्गदर्शन, सहयोग और आतिथ्य के लिए प्रकट किया गया।