नई दिल्ली : झारखंड में ईडी सुपर एक्टिव मोड में है। ईडी ने अब झामुमो के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हेमंत सोरेन के करीबी अमितेश सहाय पर शिकंजा कसा है। दरअसल झामुमो के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हेमंत सोरेन के करीबी अमितेश सहाय के गोविंदपुर स्थित जय टीएमटी (सरिया) प्लांट में ईडी की टीम छापामारी कर रही है। झामुमो नेता अमितेश सहाय हेमंत सोरेन के करीबी बताए जा रहे हैं। जमीन घोटाला, अवैध खनन प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच के दौरान अमितेश सहाय का नाम सामने आया है।
सुबह करीब साढ़े 7 बजे ईडी की टीम प्लांट के अंदर पहुंची। पूरे प्लांट को सील कर छापेमारी कर रही है। किसी को न तो अंदर जाने और न ही बाहर निकलने दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनशोधन के मामले में 31 जनवरी की रात से ही प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में हैं। गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।