मानसिक विकास के लिए करवाई प्रतियोगिता
बद्दी/सचिन बैंसल: पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में हिमकोश्ते के तहत इको क्लब में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करवाएंगे। जिसमें सेवा पर्व के तहत बच्चों को चित्रकारी, नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग दिया। इस मौके पर हवा प्रदूषण व प्लास्टिक के कूड़े को किस प्रकार दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है उस पर बच्चों द्वारा एक प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामलाल ने बताया कि विद्यालय में कई प्रकार के इस तरह के कार्यक्रम करवाए जाते हैं, ताकि बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि एको क्लब की देख रेख नीतू बाला द्वारा की जाती है और उन्होंने बड़ी ही बखूबी से अपने इस कर्तव्य को निर्वाह किया है। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस सफल कार्यक्रम पर उन्होंने बधाई दी।