कोटाः एक युवती को अंधेरे में रोटी खाना तब महंगा पड़ गया जब उसने गलती से चूहे मारने की दवाई चीनी समझकर खाने में डाल दी। इससे युवती की मौत हो गई। घटना कोटा ग्रामीण क्षेत्र के देवली मांझी थाना इलाके के गोपालपुरा गांव की है। इसके बाद से इलाके में मात्म का माहोल है।
जानकारी मुताबिक, गोपालपुरा गांव में शाम लगभग 7 बजे गांव में अचानक लाइट चली गई थी। अंधेरे के बीच खुशबू खाना खा रही थी। चीनी की जगह रोटी पर चूहे मारने की दवा डाल दी। दवाई खाने के कुछ ही देर बाद खुशबू की तबीयत बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गई। परिजन घबराए हुए तुरंत उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन जहर शरीर में तेजी से फैल चुका था। करीब रातभर चले इलाज के बाद आज सुबह खुशबू ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव और परिवार में मातम छा गया।
मृतका के पिता राकेश ने पुलिस को बताया कि यह पूरी तरह से अंधेरे के कारण हुआ हादसा है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को एमबीएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।