मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में गोली चलने का मामला सामने आया है। जहां दो लोगों के विवाद का शिकार मोमोज खा रही महिला हो गई। दरअसल यह मामला मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के पचपेड़ा चौराहे का बताया जा रहा है।

जहां शराब के लिए पैसे नहीं देनें को लेकर के दो लोगों के बीच विवाद हुआ था। पैसे नहीं देने को लेकर के ठेले पर फायरिंग की गई। उस दौरान हेमलता कुशवाहा नाम की महिला ठेले पर मोमोज खा रही थी, जिसके पीठ पर गोली लगी और महिला घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।