नई दिल्ली: गुजरात के कच्छ जिले में आज दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि रविवार को दोपहर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 रही। आईसीएमआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भूकंप के झटके दोपहर में 12:41 में महसूस हुए। भूकंप का केंद्र भचाऊ से करीबन 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।
Read in English:
Kutch Records Back-to-Back Tremors, Officials Confirm Safety
आईएसआर ने कहा कि इससे पहले सुबह 6:41 बजे 2.6 की तीव्रता से भूकंप इसी जिले में आया था और इसका केंद्र धोलीवारा से 24 किलोमीटर पूर्व दक्षिण-पूर्व में स्थित था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि इस भूकंप में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
इसलिए कच्छ में आते हैं भूकंप
कच्छ जिला भूकंप की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील है। जहां पर कम तीव्रता के भूकंप नियमित तौर पर आते रहते हैं। 2001 में कच्छ का भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे भयानक भूकंप था। बड़ी संख्या में शहर और गांव लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गए थे। 13,800 लोग मारे गए और 1.67 लाख लोग घायल हो गए।
मेघालय और बांग्लादेश में भी लगे झटके
इसके अलावा बांग्लादेश में रविवार को चार तीव्रता का भूंकप आया और बाद में मेघालय में भी झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश से लगती मेघालय की सीमा के पास भारतीय समय के अनुसार, 11:49 बजे भूकंप महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि मेघालयन में भी किसी तरह का नुकसान या कोई हताहत होने की खबर नहीं है।
इससे एक हफ्ते पहले मणिपुर सहित कई ओर राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे कई जगहों पर नुकसान भी हुआ था और पीएम मोदी ने मदद का आश्वासन भी दिया था।