नई दिल्ली: अर्जेंटीना देश में तेज भूकंप के झटकों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। यह भूकंप इतना तीव्र था की चिली तक धरती कांप उठी। विशेषज्ञों की माने, तो रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है।जिसे देख देश मे सुनामी की चेतावनी दे दी गयी है। सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आए है। जिसमें सुनामी के सायरन बजते हुए और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाते हुए देखा जा रहा है।
भूकंप से धरती कांपने पर लोगो मे भगदड़ मच गई। लोगो अपने घरो से निकलकर खुले मैदानों की ओर दौड़ने लग पड़े। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की माने, तो दक्षिणी अर्जेंटीना में उशुआइया से 219 किलोमीटर दक्षिण में ड्रेक पैसेज में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने भी भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के भीतर तटीय क्षेत्रों के लिए खतरनाक लहरों की चेतावनी जारी की गई है। लोगो को तटों से दूर रहने की घोषणा की रही है। चिली की राष्ट्रीय आपदा रोकथाम और प्रतिक्रिया सेवा द्वारा देश के दक्षिणी सिरे में मैगलन क्षेत्र के तटीय क्षेत्र को सुनामी के खतरे के कारण खाली कराया जा रहा है।