नई दिल्लीः अफगानिस्तान में लगातार चौथी बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज भूकंप के झटके राजधानी काबुल और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 6:09 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से करीब 80 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि सिंतबर से अक्टूबर तक चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। दरअसल, अफगानिस्तान में पिछले कुछ हफ्तों में कई बार धरती कांप चुकी है। इससे पहले 17 अक्टूबर को उत्तरी अफगानिस्तान में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था। फिर 21 अक्टूबर मंगलवार को अल सुबह 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
हाल के दिनों में इसी साल एक सितंबर को अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप का केंद्र जालालाबाद से 27 किलोमीटर दूर, 10 किलोमीटर गहराई पर था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, वह भूकंप खांडूद से 47 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में, जमीन से 43 किलोमीटर गहराई पर आया था।