नई दिल्लीः पंजाब के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, शाम 4 बजे खैबर-पख्तूनवा के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि आज 16:00:05 (IST) पर रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तान में आया। नेशनल सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किमी नीचे था। भूकंप के झटकों के कारण लोगों में दहशत फैल गया। हालंकि, इस भूकंप के किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पिछले एक हफ्ते में यह तीसरी बार है, जब पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे ठीक एक सप्ताह पहले पाकिस्तान में सोमवार रात धरती कांप उठी थी। रात 9 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में रहा, जहां हल्के से मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए थे।
बता दें कि पाकिस्तान और उसके आस-पास के क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं। यहां भारत और यूरेशियन प्लेट्स के टकराव के चलते भूकंपीय गतिविधियां सामान्य से अधिक होती हैं। इस वजह से अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमाई क्षेत्रों में समय-समय पर झटके आते रहते हैं। बीते कुछ वर्षों में पाकिस्तान ने कई बार गंभीर तीव्रता के भूकंप झेले हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है।