चंडीगढ़ः पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में दोपहर 12.21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं चंडीगढ़ में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दफ्तरों से बाहर आ गए। इस दौरान कर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कुछ सैकेंड के लिए लगे भंकूप के झटकों से लोगों में भय का माहौल पाया गया।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस्लामाबाद और उसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर पेशावर, मलकंद और एबटाबाद में भी महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। अभी तक किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।