पाकुड़: झारखंड के संताल परगना में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप रात के 12 बजकर 39 मिनट 37 सेकेंड पर आया। भूकंप की तीव्रता 3.9 रही। भूकंप के झटकों से डरे लोग घरों से बाहर निकल आए।
हालांकि भूकंप के ये झटके बहुत जोरदार नहीं थे। सिर्फ एक ही झटका आया और फिर माहौल शांत हो गया। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र पाकुड़ में ही था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।