भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के बीते सप्ताह शेयर में आए उछाल के चलते निवेशकों ने जमकर कमाई की। कंपनी की मार्केट वैल्यू में 44,907 करोड़ रुपए का उछाल आया।
इस बीच Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू में उछाल आया और इनमें सबसे ज्यादा फायदे में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC रही। एलआईसी के निवेशकों ने महज पांच दिन में करीब 45,000 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
बीते सप्ताह Stock Market के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। कभी देखते ही देखते मार्केट धराशायी हो गया, तो वहीं अगले ही दिन जोरदार तेजी से कारोबार करता हुआ नजर आया। हालांकि, पूरे हफ्ते चली इस उथल-पुथल के बावजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 728 अंक की बढ़त में रहा।
LIC के अलावा जिन कंपनियों ने अपने निवेशकों का मुनाफा कराया, उनमें टेक दिग्गज इंफोसिस Infosys दूसरे नंबर पर काबिज रही। Infosys Market Cap 35,665.92 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,80,062.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके साथ ही आईटीसी ने 35,363.32 करोड़ रुपए जोड़े और ITC MCap बढ़कर 6,28,042.62 करोड़ रुपए हो गया। टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की मार्केट वैल्यू में 30,826.1 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 15,87,598.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता उतार-चढ़ाव के बावजूद शानदार साबित हुआ है। सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से छह का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 1,85,186.51 करोड़ रुपए चढ़ा है। जिन छह कंपनियों ने इस अवधि में ताबड़तोड़ कमाई कर अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात की, उनमें पहले नंबर LIC रही। जानकारी के अनुसार, एलआईसी का मार्केट कैप 5 दिन के कारोबार के दौरान बढ़कर 7,46,602.73 करोड़ रुपए हो गया। इस हिसाब से LIC Share में पैसे लगाने वालों ने 44,907.49 करोड़ रुपए की कमाई की है। एलआईसी का शेयर बीते शुक्रवार को 2.51 फीसदी चढ़कर 1190 रुपए पर क्लोज हुआ था।
निवेशकों को कमाई कराने के मामले में पिछले सप्ताह के 5 दिन के कारोबार के दौरान टेलिकॉम दिग्गज भारती एयरटेल भी आगे रही। Airtel Market Value में 30,282.99 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है और मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 8,62,211.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank का मार्केट कैप 8,140.69 करोड़ रुपए बढ़कर 12,30,842.03 करोड़ रुपए हो गया।