जालंधर, ENS: दोमोरिया पुल के पास बने श्री गुरु रविदास स्कूल में बने आंगनवाड़ी सेंटर को विवाद हो गया। जहां महिला द्वारा स्कूल की प्रिंसीपल पर गंभीर आरोप लगाए गए। मामले की जानकारी देते हुए महिला प्रीति ने कहा कि स्कूल की पिछली प्रिंसीपल के दौरान वह काफी समय से स्कूल के अंदर बने आंगनवाड़ी सेंटर को चल रहा है। जो कि नर्सरी से पांचवीं तक चलाया जाता है। जिसके बाद छठी कक्षा के छात्रों को स्कूल में ही शिफ्ट कर दिया जाता था। लेकिन अब नई प्रिंसीपल मुकेश द्वारा आज कमरे को खाली करने के आदेश दिया गया। महिला का कहना हैकि उसने खुद के पैसे लगाकर कमरे को रेनोवेट करवाया और बच्चों को पढ़ा रही है।
आरोप है कि प्रिंसीपल द्वारा छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान किया जा रहा है। इसी के चलते आज प्रशासन को पत्र जारी कर दिया, जिसमें लाइब्रेरी बनाने के कहा है। जिसके चलते अब आंगनवाड़ी के कमरे को खाली करवाने के लिए कहा जा रहा है। प्रीति ने कहा कि वह ब्लाइंड बच्चों की सेवा कर रही है और पिछले काफी सालों से स्कूल में आंगनवाड़ी सेंटर को चला रही है। इस मामले को लेकर आंगनवाड़ी अधिकारियों से बात की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर प्रिंसीपल का कोई बयान सामने नहीं आया है। अगर वह भी अपना बयान रखना चाहते है तो उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।