मोगाः जिले के कस्बा अजीतवाल के अधीन पड़ते गांव चूहड़ चक की अजीतवाल सड़क पर एक युवक मोटरसाइकिल सहित नशे की हालत में सड़क पर गिरा मिला। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उस युवक की वीडियो रिकॉर्ड कर ली और साथ ही उसे जगाकर होश में भी लाया गया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद जिला पुलिस भी हरकत में आ गई और युवक को रोहैब सैंटर में दाखिल करवाया गया।
वहीं वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक नशे में धुत अपने मोटरसाइकिल के साथ ही सड़क पर गिर गया। उसके हाथ से ब्लड भी आ रहा है और उसके पास ही एक सीरिज भी पड़ी हुई है जिससे साफ पता चलता है कि युवक ने हेरोइन का नशा किया है। अगर वहां से गुजर रहा युवक समय पर नहीं आता तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सक्रियता से काम करते हुए युवक को पकड़कर नशा छुड़ाओं सैंटर में दाखिल करवा दिया है।
उधर, मोगा के डीएसपी अनवर अली ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान कर ली है। युवक का नाम गुरप्रीत सिंह पुत्र रेशम सिंह है जो अजीतवाल का रहने वाला है। इसका डोप टेस्ट करवाकर नशा छुड़ाऊ केंद्र में दाखिल करवा दिया गया है।