अनंतनागः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बाज की ट्रेन से टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रेन के कैबिन का शीशा टूट गया और बाज कैबिन में गिर गया। वहीं घटना में लोको पायलट घायल हो गया। दरअसल, दक्षिण कश्मीर में एक असामान्य हादसा उस समय हुआ जब बारामुला–बनिहाल रेल सेवा (ट्रेन संख्या 74626) से बाज टकरा गया। यह घटना बिजबिहारा और अनंतनाग रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
ट्रेन से बाज की टक्कर से टू*टा शीशा, लोको पायल घा*यल#TrainAccident #BirdHit #LocoPilotInjured #RailwayNews #IndianRailways #BreakingNews #TrainUpdate #SafetyAlert #PunjabNews #ViralNews pic.twitter.com/BBBWlhCRm5
— Encounter India (@Encounter_India) November 8, 2025
घटना में लोको पायलट विषाल को हल्की चोटें आईं है। घायल पायलट को तुरंत अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। घटना का वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रेन का शीशा टूटा हुआ है। ट्रेन चल रही है। वहीं बाज ट्रेन के अंदर केबिन में है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बाज एक कोने में डरा सहमा बैठा हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने घटना के तुरंत बाद ट्रेन को अनंतनाग स्टेशन पर रोक दिया ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और इंजन की पूरी जांच की जा सके। निरीक्षण पूरा होने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया गया।