जालंधर, ENS: थाना 5 के अंतर्गत आते बस्ती नौ में दो एक्टिवा सवार स्नैचरो ई रिक्शा चालक की जेब से मोबाइल निकाल मौके से फरार हो गए। यह वारदात घटना स्थल के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस को दी शिकायत में चमन लाल ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाने का काम करता है। वह ई-रिक्शा पर दो सवारियों को लेकर बस्तियों की तरफ जा रहा था। इस दौरान पीछे से आई काले रंग की एक्टिवा पर सवार युवको ने उसकी शर्ट के ऊपर की जेब से मोबाइल निकाल लिया। शोर मचाने पर वहा मौजूद लोगो ने दोनों आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने वारदात की सूचना कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पहुंची थाना पांच की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आए दिन उनके इलाके में स्नैचिंग की वारदाते हो रही है। पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि चोर लुटेरों के मन में डर बना रहे और वारदातों पर लगाम कसी जा सके।