पठानकोटः पूरे देश की रीढ़ कहे जाने वाले पंजाब के किसान इन दिनों बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं, क्योंकि बौना वायरस धान की पैदावार को प्रभावित कर रहा है। इस वायरस के कारण धान की फसल की वृद्धि रुक गई है और फसल जमीन से गिरने लगी है, जिसके कारण पठानकोट जिले के किसानों को न चाहते हुए भी अपनी ही फसलों पर ट्रैक्टर चलाने पड़ रहे हैं।
इस संबंध में किसान शाम सिंह व राज कुमार ने बताया कि सरकार की सिफारिश पर उन्होंने 131 धान के बीज बोए थे, लेकिन बीज बहुत खराब निकले। इस बीज से जो फसल उग रही है उसके पौधे छोटे ही रह गए हैं और उनकी कोई ग्रोथ नहीं हो रही है जिससे फसल खराब हो रही है और इसी समस्या के चलते वे फसल पर ट्रैक्टर चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि फसल में फैली इस बीमारी को लेकर सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि किसान अपनी जमीन ठेके पर लेकर फसल बोते हैं और उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इसलिए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।
वहीं, जब विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो कृषि अधिकारी रेणु विरदी ने फसल पर वायरस के असर की बात तो मानी, लेकिन साथ ही वे यह भी कहते नजर आए कि यह जरूरी नहीं कि जिले में जहां भी किसानों को यह समस्या आ रही है, वह वायरस की वजह से ही हो। इसलिए जहां भी ऐसी समस्या आ रही है, किसान कृषि अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराएं।
उन्होंने कहा कि किसान पहले अपने तौर पर पुष्टि कर ले कि कहीं उनकी फसल में पानी या यूरिया की कमी तो नहीं रह गई या कोई कीड़ा तो फसल को नहीं लगा। इस पुष्टि के बाद वह विभाग से संपर्क करे, उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह जल्दबाजी में आकर अपनी फसल न जोते, इस परेशान का हल निकल जाएगा।