फरीदकोटः पंजाब बंद की कॉल के दौरान आज किसानों की लोगों के साथ कई जगहों पर बहसबाजी होने की घटनाएं सामने आई है। ताजा मामला फरीदकोट से सामने आया है, जहां शिक्षा अधिकारी और किसानों में बहसबाजी हो गई। इस दौरान भारी हंगामा देखने को मिला।
दरअसल, प्राइमरी बलॉक शिक्षा अफसर के दफ्तर पहुंचे किसानों ने जब दफ्तर को बंद के लिए अधिकारी को कहा तो दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर गाली गालौच के आरोप लगाए गए। इस मामले को लेकर किसानों द्वारा शिकायत दर्ज करवाने की बात कही गई।
दूसरी ओर, प्राइमरी बलाक शिक्षा अधिकारी ने किसानों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। अधिकारी का कहना है कि किसानों द्वारा उनके कार्यालय के दरवाजे तोड़ दिए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ किसानों ने उन्हें शराब पी हुई थी।