तलवाड़ा: हिमाचल और पंजाब में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। यह बारिश अभी भी नहीं रुक रही। ऐसे में होशियारपुर तलवाड़ा पौंग डेम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर 13.90.15 लेवल तक पहुंच चुका है। बता दें कि पौंग बांध की सुरंग से 33,000 क्यूसेक और फ्लड गेट से 42,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
पौंग बांध से कुल 75000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं हिमाचल से एक लाख 71000 पानी पीछे से आ रहा है जिसके चलते पौंग डैम का लेवल बढ़ता जा रहा है और ब्यास दरिया में छोड़ा जा रहा है। लगातार फ्लड गेट खोले हुए हैं। प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि गाड़ी से निचले इलाकों में और नदी-दरिया के पास में कोई भी ना जाए। अपने पशु भी चराने के लिए इलाके में न लेकर जाए क्योंकि ब्यास दरिया का पानी छोड़ा जा रहा है।